सनातन फाउंडेशन ने गांवों में बांटे मास्क और साबुन

सनातन फाउंडेशन ने गांवों में बांटे मास्क और साबुन


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोट
 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सनातन फाउंडेशन द्वारा कटोरिया के तुलसीवरण महादलित टोला में ग्रामीणों के बीच मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। मौके पर सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष सिंधु प्रताप सिंह, सुप्रिति सिंह, सतेंद्र सिंह एवं संजीव झा मौजूद थे। मौके पर फाउंडेशन के चेयरमैन ने कहा देश में कोरोना अपना कहर बरपा रही है। इस समय सावधानी बरतना ही इससे बचने का एक मात्र उपाय है। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने के अलावे बीमारी से बचने के लिए के जरूरी नियमों का पालन करने जैसे अपनी और घर की साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखने, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की। बता दें कि सनातन फाउंडेशन द्वारा झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में 3 महीने से लोगों के बीच जरूरत की सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर ग्रामीण गंधु दास, गणेश दास, मंगर दास, खीरो दास, भरण दास आदि मौजूद थे।