नशा मुक्ति को लेकर पुलिस पदाधकारियों एवं जवानों ने लिया संकल्प

नशा मुक्ति को लेकर पुलिस पदाधकारियों एवं जवानों ने लिया संकल्प



कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट ।
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर शुक्रवार को कटोरिया थाना में पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। इस मौके पर एसडीपीओ बेलहर (कटोरिया कैम्प) मदन कुमार आनंद द्वारा अन्य पदाधिकारी एवं जवानों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई। मौके पर इंस्पेक्टर एमएम आलम एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार भी उपस्थित थे। संकल्प में सभी ने "आज अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शपथ लेता हूं कि मैं जहां भी पदस्थापित रहूंगा, समाज को नशा मुक्त बनाने, लोगों को इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराने में सक्रिय योगदान करूंगा तथा मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने के पुलिस के सामाजिक दायित्व का निर्वहन करूंगा" दुहराया।  मौके पर एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में हर हाल में शराबबंदी को कायम रखना है। इसके लिए लगातार छापेमारी एवं चेकिंग अभियान जारी रखें। मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। इस मौके पर कटोरिया थाना अनि रंजीत कुमार रंजीत, सअनि भूषण सिंह, विपिन यादव के अलावे बीएमपी एवं पुलिस के जवान मौजूद थे।