कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
भैरोगंज एसबीआई के सहायक शाखा प्रबंधक रणवीर कुमार का स्थानांतरण कटोरिया बाजार स्थित एसबीआई शाखा में शाखा प्रबंधक पद पर हो जाने से विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक मोहम्मद एहतसाम आलम ने की। मौके पर शाखा प्रबंधक मोहम्मद आलम ने सहायक शाखा प्रबंधक के संबंध में बोलते हुए कहा कि बीते तीन सालों के दौरान इन्होंने जो बैंक के लिए यह काफी सराहनीय है। इनके लिए न कोई खास रहा न आम। पारदर्शिता के साथ इन्होंने अपनी जवाबदेही निभाई। पूर्व मुखिया सहेंद्र दास ने कहा कि बैंक में लाभूकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर विजनस को आगे बढ़ाने का काम किया हें। कार्यक्रम के अंत में लोगों के आग्रह पर सहायक शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि जो आए हैं उन्हें जाना होगा यह एक सतत कानूनी व प्राकृतिक प्रक्रिया है। इस दौरान भैरोगंज के लोगों से जो स्नेह मिला वो अविस्मरणीय है। इस मौके पर अकाउंटेंट सुबोध यादव,प्रधान केशियर मिंटू रजक,गार्ड कमल देव,आदेशपाल माइकल सीएसपी संचालक राजेंद्र यादव ,संतोष कुमार, चंदन कुमार साह, रंजीत, जितेंद्र कुमार आदि मुख्य रू प से मौजूद थे ।

