बांका जिले के चांदन में बड़ी मात्रा में महुआ,बनाया शराब एंव शराब बनाने का सामान पकड़ाया

बांका जिले के चांदन में बड़ी मात्रा में महुआ,बनाया शराब एंव शराब बनाने का सामान पकड़ाया


आमोद दुबे व्यूरो का रिपोर्ट ।
बांका: (चांदन) जिले चांदन थाना द्वारा चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में गौरीपुर पंचायत के नाड़ीबारी गांव में बीते रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसमें 60 किलो महुआ, के साथ 5 लीटर तैयार किया हुआ शराब, और तीन बड़े-बड़े बर्तनों में फूला हुआ महुआ, साथ ही तीन बड़े-बड़े गैलन में भी महुआ जो शराब बनाने के लिए रखा गया था। जप्त किया गया। साथ ही साथ बड़ी संख्या में शराब बनाने का अन्य सामान भी पुलिस ने जप्त किया है। जबकि कोरिया पंचायत के कोरिया गांव में एक मैजिक पर 150 किलो महुआ लोड कर ले जाने के पूर्व ही पुलिस ने कोरिया गांव के अजय यादव,नरेश यादव,और मटन यादव को गिरफ्तार किया है। जबकि मैजिक को भी जप्त कर लिया गया है। इस छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार के अलावे अ नि खुर्शीद आलम अन्य पुलिस बल भी शामिल थे।

इस  सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली  थी कि नाड़ीबारी गांव में बबलू दास और बिनोद दास के घर में बड़ी मात्रा में शराब बनाया  और बेचा  जाता है । इसी सूचना पर वे लोग छापामारी करने वहां गए। पुलिस गाड़ी देख कर सभी लोग घर छोड़कर भाग गए। जबकि कुछ पीने वाले लोग भी वहां थे जो भागने में सफल रहे। बाद में छानबीन के क्रम में घर से सारा सामान बरामद किया गया। जबकि कोरिया में भी तीनो गिरफ्तार युवक महुआ खरीद कर बेचने के लिए निकलने से पूर्व पकड़ा गया।दोनो  मामला दर्ज कर सामान की जप्ती सूची बनाते हुए न्यायालय भेज दिया गया है। जल्दी ही सभी आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।