बेतिया : जमीनी विवाद में गोली चलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल !

बेतिया : जमीनी विवाद में गोली चलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल !




(संवाददाता)
बेतिया।  साठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआरा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गोली चलने की सूचना है।  बताया जा रहा है की संजय दुबे को गोली दाहिने हाथ और सीने पर लगी है।,तथा दोनों घायलों को चनपटिया अस्पताल से  बेतिया रेफर  कर दिया गया है। डॉक्टरों की मानें तो उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है ।
               पश्चिमी चंपारण में विगत  दिनों से इससे मिलता-जुलता गोलीकांड जैसे घटनाएं आए दिन घट रही है ।  चाहे व मुखिया  पुत्र को गोली से मारने की बात हो या जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने की बात हो ।  लगातार घट रही है घटना । कहीं ना कहीं बेतिया पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करता है ?