जमीन पर जबरजस्ती कब्जा करने के विरोध करने पर गोपिया द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया ।

जमीन पर जबरजस्ती कब्जा करने के विरोध करने पर गोपिया द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया ।


       कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 
        कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रिखिया राजदह टोला नावाडीह में जबरदस्ती जमीन पर कब्जा का विरोध करने पर गोतिया द्वारा मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में पीड़ित अजीत यादव पिता स्वर्गीय धनेश्वर यादव ने कटोरिया थाना में गांव के ही नुनेश्वर यादव पिता स्वर्गीय हरखू यादव,श्री यादव पिता रामफल यादव सहित 9 महिला पुरुष के विरूद्ध आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। दिए गये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह अपने जमीन को देखने गया था।इस दौरान उपरोक्त नामजद उसके जमीन में बांस गाड़ रहा था।मना करने पर उपरोक्त नामजद ने पीड़ित को जमीन पर पटक कर मारपीट किया और दुबारा जमीन पर आने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा सहित उपरोक्त नामजद पर कार्रवाही की गुहार लगाई है। कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।