(शहाबुद्दीन अहमद /चम्पारण नीति)
बेतिया । पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बाइक सवार अपराधी को रंगे हाथ पकड़ लिया है, वहीं इसका साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कुछ अपराधी चोरी का मोटरसाइकिल बेचने में फिराक में थे ,सिसवा सरेया रजला टोला के समीप बगीचा में दो व्यक्ति चोरी के मोटरसाइकिल को बेच रहे हैं, इसके लिए पूरा बगीचा की घेराबंदी कर चोर को पकड़ने में कार्रवाई शुरू की गई ,इसकी भनक मिलते ही अपराधी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने में फिराक में थे, परंतु समय से उनका मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हो सका, तब तक पुलिस ने दौड़ कर अपराधी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान, विशाल कुमार, पिता, भरत चौधरी, सिसवा सरेया के रूप में की गई है,पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में शराब बिक्री एवं आर्म्स एक्ट का अभियुक्त रहा है, थाना अध्यक्ष,अमित कुमार ने संवाददाता को बताया कि दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

