जिले के कई पुल टूटने पर यातायात बाधित !

जिले के कई पुल टूटने पर यातायात बाधित !



आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट 
बांका: जिले पर इस बर्ष बारिश का कुछ अधिक ही आफत आने वाला है। इसकी शुरुआत पहली बारिश के साथ ही बांका का लाइफ लाइन माना जाने वाला बांका पुल ध्वस्त हुआ,फिर शंभुगंज, के बाद कटोरिया में भी एक पुल टूटने के बाद बुधवार सुबह चांदन प्रखंड में भी एक पुल टूट जाने से तुर्की सिमुलतल्ला पथ बन्द होने की कगार पर है।  चांदन प्रखंड मुख्यालय से तुर्की मोड सिमुलतला जाने वाली पक्की सड़क पर एक पुलिया के आधा भाग टूट जाने से सड़क धंस गई है। जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले बड़े वाहन के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। सिमुलतला जाने वाली सड़क होकर इन दिनों बड़ी संख्या में देवघर से झाझा, जमुई, टेलवा, सिकंदरा सहित अन्य जगहों पर जाने वाले भारी वाहनों की संख्या में हाल के दिनों में काफी इजाफा हो गया है। इस रास्ते से झाझा की दूरी आधी हो गई है। इससे वाहनों की संख्या बेतहाशा बढ़ी है। वाहनों के अधिक परिचालन के कारण बुधवार सुबह गिट्टी से भरे एक ट्रक के गुजरने के कारण कुसुमजोरी पंचायत स्थित भगवा पुलिया धस गई है। जिससे आने जाने वाले छोटे और दुपहिया वाहन तो बगल से निकल जाते हैं ।पर भारी और बड़े वाहनों को पार होने में परेशानी हो रही है। इस आधा टूटी पुलिया पर जल्दी कोई व्यवस्था नहीं की गई तो पूरा पूरी तरह टूट जाएगी।
टूटी पुलिया को देखने से स्पष्ट है कि इसमें छड़ की संख्या काफी कम है इसी रास्ते से सिमुलतला से कटोरिया, बाँका, भागलपुर की बड़ी एवं छोटी बहन सहित बस भी आती जाती है इस संबंध में स्थानीय बीडीओ दुर्गाशंकर ने बताया कि पुलिया टूटने की जानकारी जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है और जल्दी ही इसकी कोई न कोई व्यवस्था कर दी जाएगी।