जय जग्गनाथ ! जग्गनाथ रथयात्रा न निकलना दुर्भाग्यपूर्ण: विहिप

जय जग्गनाथ ! जग्गनाथ रथयात्रा न निकलना दुर्भाग्यपूर्ण: विहिप



(मनीष कुमार/चम्पारण नीति) 
बेतिया।विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष निरज कुमार ने बताया  संतघाट स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल दृतिया को भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र एवम माता सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली जाती है जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों से भ्रमण करते हुए पुनः संत घाट जग्गनाथ मंदिर में पहुँचती है परन्तु इस वर्ष रथयात्रा ना निकलने से श्रद्धालु भक्तों में घोर नाराज़गी एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के ख़िलाफ़ रोष व्याप्त है ।
मठ के प्रमुख पुजारी पंडित संजय बाबा ने बताया
बेतिया के राजा के समय से भगवान जग्गनाथ की रथयात्रा इसी तिथि को निकलती है और नगर के हजारों श्रद्धालु भक्त भगवान के दर्शन कर कृतार्थ होते हैं परन्तु इस वर्ष एक साथ कई प्रकार के कारण इस रथयात्रा में बाधक बनें ।
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से रथयात्रा हेतु हमारी तैयारी भी प्रयाप्त नही थी, ना ही
संत घाट चन्द्रावत नदी पर बन रहा पूल एवम बगल का डायभर्सन रथ निकालने लायक था जिस कारण सुबह से ही श्रद्धालु भक्त मठ स्थित मंदिर में ही आकर पूजन और दर्शन कर रहे है तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं ।
विभागमंत्री विनय कुमार, जिलामन्त्री रमण गुप्ता ने स्थानीय सांसद और विधायक से आह्वान किया की जबतक पुल बन रहा है तबतक बगल के डायभर्सन को दुरूस्त एवम  चलने लायक बनाया जाए जिससे आवगमन सुचारू रूप से चल सके ।
विहिप की स्थानीय समिति एवम बैरिया प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया मठ की ज़मीन पर कुछ लोग गलत मंशा पाल रखे हैं औऱ कुछ लोग मठ की जमीन पर दुकानदारी करते हुए भी उक्त दुकान का किराया देने से कतराते हैं इस विषय पर संज्ञान लेते हुए विहिप जिलाकार्यकरिणी ने अगले महीने एक बैठक आहूत की उक्त बैठक में मठ के जमीन में दुकान कर रहे समस्त दुकानदारों को उपस्थित रहने का आह्वान किया ।*
मौके पर गौ रक्षा जिला प्रमुख बबलू मिश्रा,जिला संपर्क प्रमुख विजय चौधरी,स्थानीय समिति के सदस्य व्यास गुप्ता ,सरोज कुमार,धर्मेंद्र चौहान,नन्नू कुमार,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।