आजादी के कई दशक बाद भी बिजली और पानी नहीं पहुँचा है,इस गांव में !

आजादी के कई दशक बाद भी बिजली और पानी नहीं पहुँचा है,इस गांव में !



देवघर ,जीतन कुमार ।
देवघर के पालोजोरी प्रखंड के मांझी गांव में आजादी के 70 दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है इस गांव में लगभग 7 से 8 घर होंगे लेकिन सभी बुनियादी सुविधाओं से महरूम है गांव में बिजली की तार भी पहुंचा लेकिन उस तार में करंट है ही नहीं जल मीनार भी बनाया गया लगभग 3:30 लाख की लागत से लेकिन उस जल मीनार से पानी आता ही नहीं सवाल उठता है कि 21वीं सदी के दौर में यह गांव अंधेरा क्यों है और लोग प्यार से क्यों है नेताजी क्षेत्र का भ्रमण करते तो जरूर होंगे लेकिन लोगों को जमकर ठगा जा रहा है ।