कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
सुईया थाना क्षेत्र के दक्षिणी कसवावसिला पंचायत अंतर्गत हरदेडीह गांव में गुरुवार दस बजे दिन में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। हरदेडीह गांव के स्वर्गीय तुलसी यादव के 28 वर्षीय पुत्र दिलीप यादव अपने घर के बगल में खेत का जुताई कर घर वापस आ रहा था । अचानक आई झमाझम बारिश के दौरान खिजुरिया जंगल के समीप वज्रपात से दिलीप की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर भेलवा गांव के लीलो यादव की दुधारु गाय वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय, स अ नि अजय कुमार, मोहन सिंह पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच युवक का लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मृतक युवक चार भाई में सबसे बड़ा था । घटना के बाद पत्नी गुड़िया देवी, मां फुलकुमारी देवी, तीन वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी भाई योगेंद्र यादव,जितेंद्र कुमार,चंदन कुमार सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । अंचलाधकारी शंभु शरण राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते ही प्रावधान के तहत आपदा राहत कोष से उचित मुहावजा दी जाएगी।

