घर में सीढ़ी के निर्माण को लेकर मारपीट

घर में सीढ़ी के निर्माण को लेकर मारपीट




     कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
 कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित एक घर में दो सहोदर भाइयों के बीच सीढ़ी के निर्माण को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से एक-एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी दोनों का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। जख्मी में राजेश कुमार गुप्ता की पत्नी प्रभा रानी एवं उसके भाई रंजीत कुमार की पत्नी नूतन देवी शामिल है। घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। जिसमें एक पक्ष नूतन देवी ने  आवेदन में बताया है कि उसके हिस्से के घर में उसके भैंसुर राजेश गुप्ता एवं उनकी पत्नी प्रभा रानी द्वारा सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा था। आवेदिका एवं उसके पति द्वारा विरोध करने पर दोनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं दूसरी ओर प्रभा रानी ने बताया है कि गुरुवार को उसके पति द्वारा अपने हिस्से के घर में सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान देवर रंजीत कुमार गुप्ता एवं देवरानी नूतन देवी आई और सीढ़ी का निर्माण करने से मना किया। नहीं मानने पर दोनों ने मारपीट कर आवेदिका एवं उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी।फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।