आमोद दुबे का रिपोर्ट।
बांका: जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार से स्टेशन तक जाने वाली पीसीसी सड़क इन दिनों पूरी तरह कीचड़ और कचरे से भर गया है। गांधी चौक से लेकर पूरे बाजार का पानी, प्लास्टिक, दोना, पत्तल, सभी उसी रास्ते से होकर बरसात में पानी के साथ वहां जमा हो जाता हैं। जिससे जगह-जगह पानी के साथ साथ पूरे कचरे का जमाव हो गया है। जिससे उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । उसी रास्ते से मानिकपुर, गोड़ियारी, बिशनपुर, कोडाडीह, सहित सारे रेलवे स्टेशन और कांवरिया पथ के लोग आते जाते हैं। इन दिनों आने जाने वाले लोगों को अपना जूता चप्पल हाथ में उठाकर जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों में प्रेमचन्द्र आजाद,मुन्ना वर्णवाल,नन्दकिशोर वर्णवाल, ने बताया कि सारे बाजार का नाले का पानी भी वहां तक आने के बाद सड़क पर आ जाता है। जिससे अगल-बगल के लोगों को दुर्गंध युक्त वातावरण में जीना पड़ता है। और किसी भी पंचायत प्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है। स्थानीय मुखिया छोटन मंडल ने बताया कि नाली को साफ कराने के बावजूद लोग उसमें कचरा भर देते हैं जिससे पानी सड़कों से होकर जाता है।


