कटोरियाअरविन्द प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरसार-भेलवा पंचायत के भोरसार गांव की एक गर्भवती विवाहिता के साथ देहज को लेकर मारपीट कर उसकी सास ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी विवाहिता गांव के प्रीतम राय की पत्नी रवीना देवी बताई गई है। जख्मी का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर पीड़िता ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर अपने सास गांव के मंटू राय की पत्नी सुनैना देवी के विरुद्ध प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। आवेदन में आवेदिका ने बताया है कि तीन वर्ष पूर्व हुई है। उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है। बताया गया है कि उसकी सास द्वारा शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता है। सास द्वारा कई दिनों तक खाना भी नहीं दिया जाता है। बुधवार को दहेज को लेकर ही नामजद सास ने पीड़ित गर्भवती विवाहिता के साथ ईंट-पत्थर से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक एसडी मंडल द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे छुट्टी दे दी गई। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

