तेज बुखार से बच्ची की मौत

तेज बुखार से बच्ची की मौत



     कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के भलुवाकुरा गांव में बीते रात्रि गांव के पिंटू यादव की 7 माह की  बच्ची बबली कुमारी की मौत तेज बुखार से हो गई। जानकरी के अनुसार बुधवार को गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रेफरल अस्पताल की एएनएम द्वारा उक्त बच्ची को टीका दिया गया था। साथ ही बुखार आने पर एक दवाई खिलाने को कहा गया था। बताया गया कि टीका पड़ने के एक घंटे बाद उक्त बच्ची को बुखार आ गया। वहीं रात्रि के लगभग दस बजे के बाद उसकी मौत हो गई। बताया गया कि उक्त बच्ची की एक जुड़वा बहन बिजली कुमारी भी है। आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम द्वारा उसे भी उक्त सभी टीका लगाई गई थी। हालांकि वह सुरक्षित बताई गई है।
इधर परिजनों द्वारा गुरुवार सुबह घटना की जानकरी कटोरिया रेफरल अस्पताल प्रबंधन को दी गयी। जानकरी मिलते ही चिकित्सा टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच टीम में रेफरल अस्पताल के चिकित्सक रविंद्र कुमार थे।