आमोद दुबे व्यूरो का रिपोर्ट ।
बांका: थाना क्षेत्र के लोधम पंचायत स्थित भदरिया गाँव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक महेश यादव (21 वर्ष )पिता शंभु यादव है। मृतक का गाँव के ही किशनदेव यादव की पत्नी ललिता देवी से 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर कई बार पंचायती भी की गई। लेकिन दोनों ने मिलना जारी रखा। मंगलवार की देर रात ललिता के बुलाने पर महेश उसके घर गया। इतने में किशनदेव को पत्नी साथ महेश आपत्तिजनक हाल में दिखा। जिस पर किशनदेव ने घर बाहर पेड़ से बांध कर मारना शुरू कर दिया। जिससे महेश की मौत बुधवार सुबह हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ललिता और किशनदेव को गिरफ्तार कर लिया है। वही शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में हो रहा है। मृतक के पिता के बयान पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

