सुईया थाना एंव आनंदपुर ओपी क्षेत्र में आधे दर्जन मामले का निपटारा सीओ ने किया

सुईया थाना एंव आनंदपुर ओपी क्षेत्र में आधे दर्जन मामले का निपटारा सीओ ने किया




कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट ।
सुईया एवं आनंन्दपुर ओपी परिसर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में  उत्पन्न जमीन विवाद को लेकर सरकार के आदेशानुसार थाना में सीओ के द्वारा शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीनी विवादो का निपटारा किया जाता है।  शनिवार को क्षेत्र के कई पंचायतों के जमीन विवाद से जुडे़ मामले का निपटारा किया गया। इस मौके पर सुईया  थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय एवं आनंन्दपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार की उपस्थिति में सीओ शंभु शरण राय के द्वारा फरियादी की ओर से दी गई आवेदन की जांच की गई । जमीन विवाद से जुड़े आधे दर्जन मामले दोनों पक्षों के आपसी समझौते से तत्काल ऑनस्पॉट निपटारा कर दिया गया। जबकि कई मामलों में अपने अधिनस्थ कर्मियों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया। मुख्य सड़क से सुईया थाना परिसर में प्रवेश के लिए पंचायत के मुखिया द्वारा मनरेगा योजना के तहत बनाई जा रही सड़क निर्माण खतियानी जमीन पर करने पर ग्रामीण की ओर से रोक लगा दी गई थी। सीओ ने उक्त जमीन के मालिक को कोर्ट का स्टे आर्डर दिखाने की बात कही। स्टे आर्डर के बाद ही निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाएगी । बता दें कि जब से थाना परिसर में जमीन विवाद का निपटारा पुलिस की उपस्थिति में सीओ द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार को दर्जनों मामले थाना पहुंच रहा है। जिसे अधिकारियों ने कुछ मामले को आपसी समझौता के तहत पेचीदा मामले को जांच कर निपटारा करने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष के अलावा संबंधित थाना क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद थे।