आमोद दुबे व्यूरो
बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के बोका बांध में डूबने से सोमवार को सोताडीह ग्राम निवासी जितेंद्र कुमार 35 बर्ष की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई ।परिजनों और ग्रामीणों ने शव ढूंढने में काफी प्रयास किया लेकि युवक का शव बरामद नहीं होने पर इसकी सूचनअंचलाधिकारी और स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन ने भी शव बरामदगी का काफी प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का गमछा बरामद हुआ और शव का कोई पता नहीं चल सका। मृतक के घर के पास ही उक्त बांध स्थित है। घटना के समय वह में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान तैरते हुए वह वह काफी दूर चला गया। बीच मे काफी गहरा होने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। जहां करीब 20 फीट पानी है। उसके साथ स्नान करने वाले अन्य लोगों ने भी उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो सका। बाद में सूचना पर ग्रामीण और परिजन भी वहां जमा हो गए काफी खोजबीन के बाद भी सोमवार को लाश बरामद नहीं हो सका है। औऱ मंगलवार सुबह से फिर खोज शुरू किया गया। और चार घण्टे के अथक प्रयास के बाद जितेंद्र कुमार की लाश बरामद हो गई।पुलिस द्वारा उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में 15 साल की एक लड़की के चेक डेम में डूबने से मौत हो गई ।वह अपनी सहेली के साथ शौचालय के लिए गई थी बताया जाता है कि शांति कुमारी नामक उक्त लड़की पानी लेने उक्त चेक डैम में गई थी जहां उसका पैर फिसल गया और वह उसमें गिर पड़ी। उसे बचाने उसकी सहेली भी उसमें गिर पड़ी। लेकिन उसके चिल्लाने की आवाज पर धान रोपने वाले कुछ लोगो ने उसे बचा लिया जल्दी शांति कुमारी को नहीं बचाया जा सका।
दोनो लाश बरामद होने के बाद की लाश को देख कर परिवार के लोगो सहित आसपास के लोगो का रोरो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों के सहयोग से बिना पुलिस को सूचना दिए लाश को जला दिया गया।




0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...