बांका (रजौन): धौनी बीआरसी परिसर में बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार से दो दिवसीय प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों एवं सीआरसीसी की गुरु गोष्ठी प्रारंभ हो गई है।प्रथम दिन धौनी, बामदेव, कोतवाली, मझगांय,सिंहनान,भगवानपुर एवं नवादा सीआरसी अंतर्गत पड़ने वाले सभी प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों एवं सीआरसीसी को बीईओ ने नव वर्ष 2021 के शुभ अवसर पर बधाइयां दी।गोष्ठी में उपस्थित सभी विद्यालय प्रधानों को विद्यालय परिसर में फोटो युक्त सभी शिक्षकों का विवरणी लगाने,विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में से नल जल योजना से आच्छादित कराने,मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय शनिवार सहित प्रत्येक दिन शिक्षकों एवं विद्यालय के बच्चों को दूरदर्शन से लगाव लगाने के लिए प्रेरित करने, कोविड-19 कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप शिक्षकों को अनुपालन करने, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई सुंदर आकर्षक युक्त बनाने, गुड टच बैड टच का पालन करने आदि से संबंधित जानकारी दी गई है।बीईओ ने नवोदय के छात्र छात्राओं के लिए उन्नयन नवोदय सुपर 30 के तहत सुयोग अनुभवी जानकार शिक्षकों द्वारा धौनी हाई स्कूल परिसर में समाज सेवा की भावना से नवोदय की तैयारी कराने के लिए जानकारी दी गई।बीईओ ने बताया नवोदय के बच्चों को शुक्रवार को भाषा, और प्रत्येक शनिवार को टेस्ट आदि लेने की व्यवस्था की जा रही है। बैठक में विद्यालय से संबंधित आधे अधूरे लंबित कार्य को जल्द पूर्ण कराते हुए ससमय उपयोगिता सीआरसी के माध्यम से बीआरसी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। बैठक में शिक्षा डीडीओ सह धौनी मध्य विद्यालय एचएम प्रदीप कुमार,बीआरपी संजय कुमार झा,लेखा सहायक मु.कमरेज आलम,प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद,सीआरसीसी आनंद कुमार,वीरेंद्र कुमार,भगवान तांती,गोपाल मंडल, वीरेंद्र कुमार सिंह,केएस सिन्हा,बिहारी लाल रजक,गोपाल बैठा,मुनीलाल दास, मनोज कुमार,लता कुमारी, करुणा कुमारी,संतोष कुमार,शंभू नाथ भारती, विकास पासवान सहित सभी विद्यालय प्रधान एवं सीआरसीसी आदि उपस्थित थे।बीईओ ने बताया शेष सात सीआरसी अंतर्गत पड़ने वाली है प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों एवं सीआरसीसी की गोष्टी बुधवार को रखी गई है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...