श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि प्रमुख ने खैरा गांव पहुंच कर पंडित फनी भूषण पाठक से 11 हजार एक सौ 11 रुपये लिए समर्पण

श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि प्रमुख ने खैरा गांव पहुंच कर पंडित फनी भूषण पाठक से 11 हजार एक सौ 11 रुपये लिए समर्पण

बांका(रजौन):अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य तरीके से बनाने के लिए निधि समर्पण का अभियान मंदराचल की धरती पर 15 जनवरी से प्रारंभ किया गया है। निधि समर्पण अभियान के तहत गुरुवार को योग गुरु सह अभियान प्रमुख सेवक राजकुमार स्वाभिमानी,सह निधि प्रमुख अमरेंद्र कुमार खैरा गांव पाठक टोला पहुंचकर अभियान के तहत निधि समर्पण के कार्य को गति दिया है।इस मौके पर खैरा ग्राम निवासी विद्वान पंडित फनी भूषण पाठक एवं उनकी पत्नी आशा पाठक ने निधि प्रमुख को 11 हजार एक सौ 11रुपये नगद राशि निधि समर्पण के रूप में दिया है।इस मौके पर पंडित श्री पाठक ने कहा राम का नाम मात्र से जनमानस को सुकून मिलने लगता।राम के काम में हर लोगों को हाथ बटाना चाहिए।इस मौके पर यूको बैंक सेवानिवृत्त कैसियर दिनेश प्रसाद यादव,खगेश्वर यादव,बिभुति भूषण पाठक, उत्तम शर्मा एवं फनी भूषण पाठक के अधिवक्ता पुत्र विमलेंदु भूषण पाठक,प्रभात रंजन पाठक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। अभियान प्रमुख ने बताया कि निधि समर्पण अभियान जिले में बांका हेड क्वार्टर प्रखंड एवं बाराहाट प्रखंड के बाद निधि समर्पण के मामले में रजौन प्रखंड निधि के मामले में तीसरे स्थान पर है।जबकि पूरे जिले में गांव तक पहुंचने में पहला स्थान पर है।यह अभियान 27 फरवरी तक अभी जारी रहेगा।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments