डकैती का रूप देकर 25 हजार नगद सहित जेवरात लूट का मामला पहुंचा थाना

डकैती का रूप देकर 25 हजार नगद सहित जेवरात लूट का मामला पहुंचा थाना

बांका (रजौन): बरौनी गांव में ललिता देवी के घर मैं डकैती का रूप देकर अपराधियों ने घर में अकेली महिला का लाभ लेते हुए मुंह में कपड़ा कुच कर हथियार का भय दिखाते हुए 25 हजार नगद एवं जेवरात से संबंधित मामला थाना पहुंचा हुआ है।दिए गए आवेदन में ललिता देवी ने घटना छह फरवरी की मध्यरात्रि  की बताई है। दिए गए आवेदन में ललिता देवी ने बताया है छह फरवरी की मध्य रात लघु शंका करने के लिए बाहर निकली थी। इसी बीच अपराधी चुपके से घर में प्रवेश करते हुए सीधे सामान का भय दिखाकर मुंह में कपड़ा कूच दिया गया। पति गजाधर तांती बाहर में काम करता है।पति को आने के बाद थाना पहुंचकर आवेदन दी है।अपराधियों ने पेटी बक्सा भी लेकर चलते बना था।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने घटनास्थल पर जांच के उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है। दिए गए आवेदन में ललिता देवी ने बताया है कि आठ माह पूर्व गांव के ही विपिन तांती की पत्नी ने धमकी देकर चेतावनी दिए जाने से संबंधित बात कही गई है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments