32 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को बाइक के साथ नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार

32 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को बाइक के साथ नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांका (रजौन): नवादा सहायक थानांतर्गत जगदीशपुर- सन्हौला सड़क मार्ग स्थित कोतवाली चौक के समीप गुप्त सूचना पर दो शराब तस्करों को 32 लीटर इंपीरियल ब्लू 375 एमएल शराब और बाइक साथ धर दबोचा गया है।थाने में कोतवाली गांव के चौकीदार संजीव कुमार के बयान पर मामला दर्ज करते हुए बाइक के साथ शराब का तस्करी करने के उद्देश्य जा रहे तस्कर साहू परबत्ता थानांतर्गत जगतपुर गांव के दीपक कुमार एवं गुल्लू यादव पर मामला दर्ज कराई गई है।दर्ज मामले में चौकीदार संजीव कुमार ने अपने बयान में बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि सन्हौला से भागलपुर की ओर शराब तस्कर बाइक से शराब लेकर जा रहा है।इस बीच सोमवार की रात 8.45 बाइक को रोका गया । सर्च अभियान के क्रम प्लास्टिक की बोरी 32 बोतल 375 एमएल का इंपीरियल ब्लू शराब के साथ भाई एवं दोनों तस्कर को हिरासत में ले लिया गया।थानाध्यक्ष मु.नसीम खां ने चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज करते हुए शराब एवं जब्त वाइक को थाना अभिरक्षा में रखते हुए हिरासत में लिए गए दोनों तस्करों को कोरोना जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments