छापेमारी अभियान में बालू गिट्टी से लदी तीन ओवरलोडेड भारी वाहन एवं आठ पासर गिरोह का बाइक किया गया जब्त

छापेमारी अभियान में बालू गिट्टी से लदी तीन ओवरलोडेड भारी वाहन एवं आठ पासर गिरोह का बाइक किया गया जब्त

बांका (रजौन): बुधवार को मुख्य सड़क मार्ग पर कहां  अभियान चलाया गया। अभियान में शामिल थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान,सअनि संजय कुमार सुमन ने सशस्त्र बलों के सहयोग से मुख्य सड़क मार्ग प्रखंड मुख्यालय के सामने बालू से लदी  दो ट्रक एवं एक गिट्टी से लदी ट्रक को जब्त कर लिया है।मौके का फायदा उठाते हुए तीनों ट्रक चालक फरार हो गया।इस प्रकार मुख्य सड़क मार्ग स्थित राजावर मोड़ के समीप से भारी वाहनों एवं बालू से लदी वाहनों को पासिंग के ख्याल से सड़क मार्ग पर लाइनर के रूप में आठ बाइक को भी पासर गिरोह के सदस्यों का जब्त किया है।पासर गिरोह के सभी सदस्य मौके का फायदा उठाते हुए बाइक छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गया है।जब किए गए तीनों ट्रक एवं आठ बाइक को थाना अभिरक्षा में रख लिया गया है। थानाध्यक्ष बीडी पासवान ने बताया बाइक का सत्यापन कराया जा रहा है।बाइक से संबंधित सभी कागजातों का सत्यापन के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।जब्त किए गए तीन ट्रक मामले में खनन, परिवहन आदि के आरोप में ऑनर एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराई जा रही है। एक साथ तीन ट्रक एवं आठ बाइक जब्त कर थाना लाने के मामले में बालू माफियाओं- कारोबारियों,ओवरलोडिंग वाहनों को पास कराने नाम पर पासर गिरोह के सदस्यों के बीच के खलबली मच गई है। बालू माफिया कारोबार एवं पासर गिरोह के गुर्गे जुगाड़ तंत्र में जुटे हुए हैं।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments