अनियंत्रित पिकअप वाहन ने दो अलग-अलग स्थानों पर मारी टक्कर,एक की रेफर प्रकरण में रास्ते में हुई मौत

अनियंत्रित पिकअप वाहन ने दो अलग-अलग स्थानों पर मारी टक्कर,एक की रेफर प्रकरण में रास्ते में हुई मौत

बांका (रजौन): शुक्रवार की सुबह बुक सड़क मार्ग पर रजौन थानांतर्गत पुनसिया बाजार के समीप अनियंत्रित मछली लोडेड एक ही पिकअप वाहन ने दो अलग-अलग स्थानों पर दो बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो कर सड़क किनारे गिर पड़े थे।जिसके बाद चालक पिकअप वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।  पिकअप में सवार झारखंड धनबाद के नोनिया निवासी जितेंद्र कुमार स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर सामूहिक धुनाई कर दी। जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में खून से लथपथ तीनों जख्मी व पिकअप सवार जख्मी व्यक्ति को सीएचसी पहुंचाया गया।जहां प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चारो जख्मियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जेएलएनएमसीएच भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार बौसीं की ओर से आ रही अनियंत्रित मछली लोडेड पिकअप ने मिर्जापुर चंगेरी मोड़ के समीप बाइक सवार मिर्जापुर निवासी बबलू यादव को जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप ने भागने के क्रम में इसके बाद पुनसिया चौक बस स्टैंड के समीप बाइक सवार बबरगंज थाना के मानकपुर कुतुबगंज निवासी जितेंद्र कुमार और सोनम प्रिया को टक्कर मार दी।जिसमें सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद सभी को सीएचसी पहुंचाया गया।जहां उपचार करने के बाद मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया।जिसमें मिर्जापुर निवासी करीब 35 वर्षीय बबलू यादव की मायागंज जाने के क्रम रास्ते में ही मौत हो जाने की जानकारी मिली है।घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मचा रहा।मौत के बाद उक्त गांव में मातम पसरा हुआ है।घटना की जानकारी मिलते ही रजौन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ली।इस बीच पुलिस से नजर चुराते हुए घटनास्थल पर खड़ी पिकअप वाहन को लेकर फरार हो गया। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया वाहन को जब्त कर ली गई है।मृतक का शव आने पर जब्त वाहन को मुक्त करा लिया जाएगा।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments