फर्जी नरसिंह होम के खिलाफ कार्यवाई नही होने से आक्रोश

फर्जी नरसिंह होम के खिलाफ कार्यवाई नही होने से आक्रोश

 बांका (चांदन):मंगलवार रात प्रखण्ड चिकित्सालय से कुछ ही कदम की दूरी पर चल रहे साई क्लिनिक के नाम से चल रहे फर्जी दवाखाना में माँ बच्चे की मौत मामले का 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाई नही होने से लोगो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।इससे पूर्व भी इस क्लिनिक में दर्जन भर से अधिक मौत हो चुकी है।एक बार काफी हंगामा होने के बाद अपने जगह में परिवर्तन कर लिया और पुराने थाने के सामने से थोड़ी दूरी पर जाकर फिर वही धंधा शुरू कर दिया।इस क्लिनिक के बाहर कुछ चिकित्सक के नाम का बोर्ड जरूर लगा है। पर आज तक किसी ने किसी चिकित्सक को देखा नही है।और हर प्रकार की जांच से लेकर आपरेशन तक एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा ही कर दिया जाता है।इतना ही नही मौत की स्थिति आने पर उसे आनन फानन में देवघर रेफर कर दिया जाता है। और मृत्यु होने पर कुछ राशि देकर मामला रफादफा कर दिया जाता है।इस फर्जी क्लिनिक द्वारा दर्जन भर लोगो की जान ली जा चुकी है। यहां गरीब लोगों को अधिक जाल में फसा कर उसका आर्थिक दोहन किया जाता है।बिना चिकित्सक और प्रशिक्षित एएनएम के हर प्रकार की जांच के साथ आपरेशन भी कर दिया जाता है।इस क्लिनिक में जांच रिपोर्ट के लिए कई नामी देवघर के चिकित्सक के पुर्जा का भी उपयोग किया जाता है।जबकि चिकित्सक का हस्ताक्षर भी जाली ही होता है।मंगलवार को भी उसी झोलाछाप चिकित्सक सह दवा दुकानदार प्रदीप कुमार ने ही मृत महिला का ऑपरेशन किया था। और उसी दौरान बच्चे की मौत के बाद महिला की हालत खराब देख अपने ही पुर्जा से उसे देवघर रेफर कर दिया गया।जहां उसकी मौत हो गयी।इतनी घटना के बाद भी न तो जिला के सिविल सर्जन की नजर इस पर पड़ी और न ही स्थानीय चिकित्सा प्रभारी ने इस पर कोई ध्यान दिया है।जिससे इस मौत के सौदागर का धंधा कई बर्षो से फलफूल रहा है।



Post a Comment

0 Comments