तीन दिवसीय माघी काली मेला नीमा गांव में आज से प्रारंभ

तीन दिवसीय माघी काली मेला नीमा गांव में आज से प्रारंभ

बांका (रजौन) :बांका: तिलकपुर पंचायत के नीमा गांव में तीन दिवसीय माघी काली मेला का गुरुवार से प्रारंभ हो जाएगा। बुधवार की मध्य रात में पूजा अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जाएगा।इस अवसर पर शंकर भगवान,गणेश भगवान काली,लक्ष्मी,सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए नीमा गांव के ग्रामीणों एवं माघी काली पूजा समिति द्वारा इस वर्ष बिना तामझाम के साथ तीन दिवसीय मेला 11 से 13 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं। पंचायत के पूर्व मुखिया संदीप कुमार सिंह,पूर्व सरपंच प्रयाग साह,रास बिहारी सिंह आदि ने बताया कि भागलपुर चंपानगर निवासियों द्वारा मुगलकालीन शासन से त्रस्त होकर एवं  महामारी से बचाव के लिए माघी काली की स्थापना की गई थी। अभी वर्तमान में उनके वंशज सुधांशु कुमार सिन्हा के निर्देशन में पूरे गांव के ग्रामीण तामझाम के साथ पूजा अर्चना करते चले आ रहे है।इस वर्ष कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सिर्फ शारीरिक दूरी बनाते हुए पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है।माघी काली पूजा मेला को ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया अगले वर्ष 24 से 26 फरवरी तक तीन दिन तक मेला लगाया गया था। मेला के मौके पर आसपास कहीं दूर दराज से कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहलवानी के लिए पहलवानों का जमावड़ा लगा रहा था।इस वर्ष ग्रामीणों एवं पूजा समिति द्वारा कोरोना काल को लेकर स्थगित रखा गया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments