प्रशिक्षु डीएसपी ने वाहन जांच के क्रम में सात हजार रुपये वसूले जुर्माना

प्रशिक्षु डीएसपी ने वाहन जांच के क्रम में सात हजार रुपये वसूले जुर्माना

बांका (रजौन): सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार को प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार के नेतृत्व में वाहन की कार्रवाई की गई।यह अभियान मुख्य सड़क मार्ग रजौन थाना चौक बस स्टैंड से लेकर कतरिया नदी पुल से लेकर धौनी होटल तक चलाई गई।अभियान के क्रम में सात बाइक से सात हजार रुपये जुड़वाना के रूप में वसूले गए हैं।अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी के साथ पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।वाहन जांच के क्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर के साथ वाहन चालकों को जानकारी  भी दे रहे थे।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया अभियान सड़क सुरक्षा  माह तक लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments