बांका (रजौन): रजौन थाना परिसर में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।समिति की बैठक सीओ निलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में हुई है । बैठक में मुख्य रूप से प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्य्क्ष बुद्धदेव पासवान उपस्थित थे।मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी ने लोगों से शांतिपूर्वक हर्षोउल्लास वातावरण में विद्या दायनी देवी सरस्वती पूजा करने की अपील की है।पूजा समिति बगैर अनुज्ञप्ति लिए सरस्वती मूर्ति विसर्जन जुलूस नहीं निकालने की भी बात कही।पुलिस इंस्ट्रक्टर एवं थानाध्य्क्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा में फूहड़ गानों पर पूर्णतया रोक रहेगी।भक्तिमय गीतों के प्रयोग एवं नशेड़ियों पर भी पैनी नजर रखने की भी बात कही गयी।बैठक में यह भी कहा गया कि यदि कोई बगैर अनुज्ञप्ति प्राप्त किए गावों में अखाड़ा जुलूस निकालने की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।डीजे पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।बैठक में जदयू राज्य परिषद सदस्य मनोज सिंह,प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया राघवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी,पूर्व जिप सदस्य विरेन्द्र उर्फ भोला यादव,शिक्षण संस्थान से शिवपूजन सिंह,सुमन कुमार सिंह,जयनारायण सिंह,बास्की नाथ सिंह,सत्य नारायण सिंह, मुखिया मनोज दास, राजीव कुमार,सरपंच नारायण मंडल, सदानंद दास,फूलों यादव,मु.मुजफ्फर,दिलीप राजीव रंजन सहित डीजे संचालक दिलीप यादव,दयानंद सिंह,कोरोना काल संक्रमण को देखते हुए ऐसे किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डीजे का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है। जहां पूजा-पाठ स्थानों पर सैनेटाइजर,मास्क आदि का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए कहां गया है।बैठक की सूचना सीओ को नहीं दिए जाने को लेकर सीओ शांति समिति की बैठक में अपनी भड़ास निकाल कर खेद किया ।सीओ ने बताया सरस्वती पूजा कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर कराने से संबंधित थाना को मोबाइल करने पर भी कोई मोबाइल रिसीव तक नहीं करता है।शांति समिति की बैठक आयोजित करने से संबंधित जानकारी के लिए थाना स्वयं पैदल पहुंचकर नौ फरवरी को थाना आए हुए थे।बैठक के क्रम में सीओ द्वारा दी गई जानकारी देने के क्रम बैठक में उपस्थित सभी लोग आबाक रह गए।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...