बांका(रजौन): आगामी पंचायत चुनाव के नियमित संपन्न हुए आम विधानसभा चुनाव 2020 को आधार मानते हुए वार्ड वार मतदाता सूची विखंडन का कार्य संपन्न कराया गया है।प्रखंड में 18 पंचायत में मुखिया - सरपंच,26 पंचायत समिति सदस्य पद,तीन जिला परिषद एवं 256 वार्डों में वार्ड एवं पंच का चुनाव होने जा रहा है।पंचायत चुनाव विखंडन के लिए पंचायत सचिव पर्यवेक्षण में 256 वार्ड का मतदाता सूची का दायित्व 159 बीएलओ को सौंपा गया था। बताया जा रहा है बीएलओ की तैनाती में अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्र सेविकाओं की तैनाती की गई है।आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा गांव घर टोले के ग्रामीण परिवेश में रहते व्यापक पैमाने पर मतदाता सूची विखंडन में हेराफेरी किए जाने की शिकायत मिल रही है। बताया जा रहा है आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं द्वारा बीएलओ पद को का मजाक उड़ाते हुए किसी खास संभावित उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के मतदाता सूची का भी खंडन करते हुए हर सीमा को रौंद दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सकहारा पंचायत वार्ड नंबर 15 का गठन विष्णुपुर विंडी टोला एवं भवानीपुर दो गांव को मिलाकर सृजन 2001 पहली पंचायत चुनाव के पूर्व किया गया है।उसके बाद भी सरकारी अधिसूचित गजट को धत्ता बताते हुए वार्ड नंबर 13,14 एवं 15 के बीएलओ ने अपने मनमर्जी के अनुरूप भवानीपुर गांव के सारे मतदाताओं को विखंडन के क्रम में वार्ड नंबर 13 मलही मैं समायोजित कर दिया गया है। इस प्रकार की शिकायत रजौन पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम सिंह, धायहरना- महागामा पंचायत मुखिया छोटेलाल सिंह, उप मुखिया रघुवन दास सहित कई पंचायतों के ग्रामीणों संभावित त्रिस्तरीय पंचायत उम्मीदवारों आदि ने की है। बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह ने बताया विखंडन का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर बीते वर्ष 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक निर्धारित था। डेटाबेस की तैयारियों एवं प्रारूप मतदाता सूची सॉफ्ट प्रति में तैयारी 29 दिसंबर 2020 से 12 जनवरी 2001, प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण 13 जनवरी से 18 जनवरी, मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 19 जनवरी, प्राप्त दावा आपत्ति निराकरण 29 जनवरी से आठ फरवरी, मतदाता सूची में नई प्रविष्टियां पर आयोग का अनुमोदन 14 फरवरी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी एवं मतदाता सूची का मुद्रण 24 फरवरी समय सारणी निर्धारित थी।बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया जिन लोगों द्वारा शिकायत की गई थी दावा आपत्ति का निराकरण का कार्य कराया गया है।आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं बीएलओ द्वारा मतदाता सूची विखंडन कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने पर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सही शिकायत मिलने पर जिला से लेकर राज निर्वाचन आयोग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...