सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डिस्ट्रिक्ट हेड एवं केयर इंडिया ने पहुंचकर कायाकल्प का ली जानकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डिस्ट्रिक्ट हेड एवं केयर इंडिया ने पहुंचकर कायाकल्प का ली जानकारी

बांका (रजौन): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर केयर इंडिया डिस्ट्रिक्ट हेड मु.तोसित कमर एवं जिला सलाहकार मु. जावेद अली ने गुरुवार को कायाकल्प आदि से संबंधित निरीक्षण किया है। निरीक्षण करने आए दोनों केयर इंडिया हेड एवं जिला सलाहकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के आउटडोर इंदौर लेबर रूम सहित सरकार के गाइड लाइन के अनुरूप कायाकल्प से संबंधित परिसर का साफ-सफाई आदि की जानकारी ली है। डिस्टिक हेड ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों की तुलना में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हर तरफ से सुसज्जित करते हुए कायाकल्प में बदल दिया गया है।बेहतर संतोषजनक कार्य को देखते हुए रजौन अस्पताल के बारे में स्टेट को 70 प्रतिशत कार्य संतोषजनक दिखाते हुए प्रेषित किया गया है।इसको लेकर स्टेट की ओर से सीएचसी का जायजा लेने के लिए टीम पहुंच रहे हैं। जिला सलाहकार एवं केयर इंडिया डिस्टिक हेड ने बताया 70 निर्धारित किए गए अंक को स्टेट टीम द्वारा सही पाए जाने की स्थिति में स्टेट की ओर से केंद्र को प्रेषित किया जाएगा। केंद्रीय टीम द्वारा 65 से 70 अंक कायाकल्प का सही पाए जाने की स्थिति में रजौन सीएचसी को चिन्हित करते हुए पुरस्कृत भी किया जा सकता है।इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार, बीएचएम राजेश रंजन,केयर इंडिया बीएम संजीव कुमार ने डिस्टिक हेड एवं जिला सलाहकार को कायाकल्प से संबंधित हर तरह की जानकारियों से अवगत करा रहे थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments