बांका (चांदन):बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा गुरुवार को प्रखंड के कोरिया,गौरीपुर और बिरनिया पंचायत के दर्जन भर गांव का दौरा किया गया। सभी जगह पूर्व से ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक महिला,पुरुष,और युवा कार्यकर्ता फूल माला के साथ उपस्थित थे। विधायक ने सबसे पहले आम मतदाताओं को भारी मत देकर जिताने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। विधायक मनोज यादव ने कहा कि वे विधायक होकर नही उनके परिवार का सदस्य होकर उनका हालचाल लेने और उनकी समस्या जानने उनके बीच आये है।सबसे पहले कोरिया पंचायत के भोंडाबाजार गांव के लोगो ने विधायक को बताया कि यहां के बर्ष पूर्व उपस्वास्थ्य केंद्र में आज तक न चिकित्सक आते है और न ही कोई एएनएम जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है।जिसपर सिविल सर्जन से बात कर यह समस्या जल्दी दूर करने का आश्वासन दिया।जबकि वहां उच्च विद्यालय जाने का रास्ता नही होने की मांग पर सीओ से निदान करने को कहा गया।जबकि कोरिया में भी कुछ समस्या का निदान जल्दी करने का आश्वासन दिया।इसके बाद गौरीपुर पंचायत के सिमरिया गांव में आंगनबाड़ी, नाली,सहित कई तरह की समस्या को सुन कर वही से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के निदान करने का आदेश दिया। विधायक ने चिकित्सा, रोजगार, योजना,शिक्षा की समस्या जल्दी दूर करने की बात कही। भ्रमण के दौरान विधायक ने कोरिया,सिमरिया, भोडाबाजार,
हरकट्टा, बिरनिया ,कनोदिया ,नीलकोठी, सहित कई गांव का दौरा किया। विधायक के साथ जिला छात्र जदयू अध्यक्ष रजत सिन्हा, जिला परिषद सदस्या निशा शालिनी,गौरीपुर पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव,अरविंद पांडेय,गौतम दुबे,जयकुमार चौधरी,रूपसान शेख, दीपक,नूनदेव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...