रजौन मोदी गल्ला हाट परिसर से बाइक का डिक्की का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख उड़ा ले भागे, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लिया जायजा

रजौन मोदी गल्ला हाट परिसर से बाइक का डिक्की का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख उड़ा ले भागे, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लिया जायजा

बांका (रजौन): बुधवार की शाम रजौन मोदी गल्ला हाट परिसर से डिक्की में रखें गल्ला व्यापारी का एक लाख रुपये ताला तोड़कर  झपट्टा मार चोर उचक्के गिरोह का सदस्य भागने में कामयाब हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़ियारा गांव के धान- गल्ला व्यापारी मु.उमर फारूक किसानों का धान खरीदने के लिए मोदी हाट आए हुए थे।इसी बीच खरीदे गए धान का कीमत देने के लिए बाइक डिग्गी खोलकर पैसा लाने जा रहा था।इस बीच डिक्की खुला हुआ देखकर अबाक रह गए।धान व्यापारी उमर फारूक ने बताया कि करीब 15-20 साल से प्रतिहाट धान खरीदने के लिए आता हूं।इस तरह की घटना व्यापारी कार्यकाल में पहली बार हुई है।व्यापारी ने बताया आज ही बांका इंडियन बैंक से धान खरीदने के लिए 1.40 लाख  रुपये निकासी करके हाट आए हुए थे। बताया जा रहा है झपट्टा मार गिरोह का सदस्य वहीं से नेकी का काम करते हुए मौके का फायदा उठाने के लिए फेर में था। व्यापारी ने उक्त राशि में से 40 हजार रुपये धान खरीद के एवज में किसानों को दे चुके थे।घटना की जानकारी थाना को देने के बाद भी पुलिस बहुत देर से आई।इस कारण गल्ला हाट आए हुए किसानों,व्यापारियों एवं हटिया मालिकों का कोपभाजन से गुजारना पड़ा।कई लोग बता रहे थे हाट परिसर में यूको बैंक जाने के बाद भी पुलिस गश्ती के नाम पर खानापूर्ति करती है।सूचना देने के बाद भी पुलिस बगल में थाना रहने के बाद भी विलंब से पहुंची है। व्यापारी ने थाना पहुंचकर बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये राशि चोर उचक्के द्वारा उड़ाए जाने के मामले में शिकायत कर दी है।पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के साथ सअनि नागेंद्र को सशस्त्र बलों के साथ भेजी गई है। मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल के उपरांत कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से व्यापारियों एवं किसानों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments