बांका (चांदन):
बोरिंग दरों में बढोत्तरी की मांग को लेकर शुक्रवार को बोरवेल संचालकों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है ।शुक्रवार को प्रखंड के सिलजोरी मैदान पर बोरवेल मालिकों की एक बैठक आयोजित की गई। जहां बोरवेल की सभी गाड़ियां खड़ी कर सभी ने काम बंद करने का ऐलान किया। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत एजेंट की भी बैठक हुई ।हड़ताल की वजह से सभी जगह काम पूरी तरह ठप रहा। बाबा बैजनाथ रिंग बोरवेल के अध्यक्ष विनीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि डीजल के मूल्यों में लगातार वृद्धि रो मटेरियल और राशन के दरों में वृद्धि होने से पुराने दरों में बोरिंग से बोरवेल संचालकों को काफी नुकसान हो रहा है। वर्तमान में शहर में पोने पांच इंच की चौड़ाई वाले प्राइवेट बोरिंग की दर 80 रु प्रति है ,इसे बढ़ाकर 90 रु प्रति फिट किया जाए। एवं 6 इंच चौड़ी प्राइवेट बोरिंग की वर्तमान दर 105 की जगह 115 करने की मांग की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब तक नई दर लागू नहीं होगी तब तक बोरवेल संचालक अपनी गाड़ी को खड़ी रखेंगे। इस बैठक में गाड़ी मालिक रितेश रंजन उर्फ रिंकू, विवेक भूषण, धीरेंद्र कुमार, दिनेश साह,शहाबुद्दीन ,इत्यादि उपस्थित थे,


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...