सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

 सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट


सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को सी ओ सागर प्रसाद एवं इंस्पेक्टर मो इमानुल्लाह की उपस्थिति में कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनीष आनंद द्वारा की गई। बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य, बुद्धिजीवि एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मौके पर थाना ने कहा कि सभी आयोजन समिति को एसडीपीओ बेलहर से लाइसेंस लेना होगा। पूजा के दौरान डीजे एवं लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहेगा। बड़े पंडाल का निर्माण नहीं किया जाएगा। सूखा प्रसाद का ही वितरण किया जाएगा। साथ ही आगामी17 फ़रवरी को ही प्रतिमाओं का विसर्जन करना अनिवार्य है। प्रतिमा को सार्वजनिक घाट पर विसर्जन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को पूजा के दौरान हर एक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की बात कही। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, पूर्व पंसस बासुदेव पंडित, ठाकुर कुंदन सिंह के अलावे पुलिस पदाधिकारी एवं बल उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments