प्रारंभिक विद्यालयों का अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन में जुटे बीआरपी और सीआरसीसी

प्रारंभिक विद्यालयों का अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन में जुटे बीआरपी और सीआरसीसी

बांका (रजौन): प्रखंड के 73 मध्य विद्यालयों में 50 फिसदी उपस्थिति के साथ पठन-पाठन का कार्य आठ फरवरी से वर्ग कक्षा छठा से लेकर अष्टम तक के बच्चों का प्रारंभ हो गया है। विद्यालय में साफ सफाई, शारीरिक दूरी के साथ पठन-पाठन,गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए बीआरपी संजय कुमार झा, सीआरसीसी आनंद कुमार, अमरेंद्र कुमार,अमित,अनिल, मीना हेंब्रम,लक्ष्मी कुमारी एवं रश्मि कुमारी पोषक क्षेत्र के विद्यालयों का औचक अनुश्रवण एवं अनु समर्थन कार्य में जुट गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन मंगलवार को बीआरपी संजय कुमार झा ने खैरा पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर का अनुश्रवण एवं अनु समर्थन किया है।बीआरपी ने बताया कि अनुश्रवण के क्रम में बच्चों के उपस्थिति पंजी में आठ फरवरी को वर्ग कक्षा छठा में 28 में नौ,मंगलवार को 14,सप्तम कक्षा में 26 में 12 तथा अष्टम कक्षा में 22 में से नौ एवं मंगलवार को 10 बच्चों की उपस्थिति पाई गई है। इस प्रकार सभी सीआरसीसी ने भी अनुश्रवण रिपोर्ट विभाग द्वारा प्राप्त विहित प्रपत्र में भरकर प्रतिदिन बीआरसी से लेकर जिला को उपलब्ध कराना भी प्रारंभ कर दिया है।अनुश्रवण के क्रम में कई सीआरसीसी को विद्यालय प्रधानों शिक्षकों एवं बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं होने को लेकर बच्चे बढ़-चढ़कर भाग नहीं ले रहे हैं।विद्यालयों में जीविका एवं विद्यालय शिक्षा समिति मास्क, सिनेटाइज आदि की व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है।मालूम हो विद्यालय के बच्चों के बीच मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जीविका को दी गई है। विद्यालय के बच्चों को जीविका द्वारा मास्क आदि उपलब्ध नहीं कराने की वजह से बच्चों एवं शिक्षकों के बीच कोरोना संक्रमण का संभावित खतरा भी बढ़ते जा रहा है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments