बेतिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को मतदाताओं हेतु एक विशेष उपयोगी सुविधा ई-ईपिक लाॅन्च किया गया है। इसके माध्यम से मतदाता अब कहीं से भी ऑनलाइन वोटर आई-कार्ड डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकते हैं।
निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए समाहरणालय अवस्थित निर्वाचन शाखा में e-EPIC KIOSK की स्थापना करने हेतु निदेशित किया गया। आज दिनांक-10.02.2021 को जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा विधिवत फीता काटकर e-EPIC KIOSK का उद्घाटन किया गया। मतदाता अब यहां से ई-ईपिक से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान प्राप्त करेंगे तथा ऑनलाइन वोटर आई-कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 गजाली एवं अपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 अशरफ अफरोज द्वारा बताया गया कि e-EPIC KIOSK संचालित होने से मतदाताओं को काफी सहूलियत मिलेगी तथा इससे संबंधित समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता अब कहीं से भी nvsp.in/वोटर पोर्टल पर लाॅग-इन कर वोटर आईकार्ड प्राप्त कर सकते हैं। nvsp.in/वोटर पोर्टल पर लाॅग-इन करने के उपरांत ईपिक नंबर अथवा फाॅर्म रेफरेन्स नंबर दर्ज करेंगे, इसके बाद पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी सत्यापित करेंगे, तत्पश्चात वे ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...