प्रथम संस्था के तत्वावधान में रजौन मुखिया ने पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति बनाने पर की बैठक

प्रथम संस्था के तत्वावधान में रजौन मुखिया ने पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति बनाने पर की बैठक

रजौन, बांका : रजौन प्रखंड के रजौन पंचायत में मुखिया रंजना देवी की अध्यक्षता में पंचायत भवन में सभी वार्ड सदस्यों के साथ बाल संरक्षण संबंधित बैठक की गई। इस क्रम में मुखिया रंजना देवी ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षा की गारंटी के लिए सरकार कटिबद्ध है, हमें ऐसे समाज की संरचना करनी है जो बच्चों के अनुकूल माहौल बनाए एवं सभी बच्चे का बेहतर विकास सम्भव हो सके। हमें एकजुट होकर आदर्श पंचायत के रूप में अपनी पहचान जिला में स्थापित करनी है। इस बैठक में सभी वार्ड के वार्ड सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को बाल संरक्षण समिति के गठन और उद्देश्य की जानकारी प्रथम संस्था के प्रखंड समन्वयक सुधांशु शेखर द्वारा दी गई। उन्होंने सरकार द्वारा संचलित योजनाओं जैसे परवरिश योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यूनिसेफ के सहयोगी संस्था प्रथम के कार्यों की विस्तार से जानकारी और रजौन पंचायत में बच्चों के साथ हुए अनुभव को बताया। इस क्रम में मुखिया पति सह प्रधानाचार्य फुलेश्वर हरिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह, बाल श्रम से अधिकतर ऐसे बच्चे प्रभावित होते हैं, जो शिक्षा से दूर हैं। अतः सभी जनप्रतिनिधि प्रयास करें ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा से जोड़े और अपने स्तर पर समाज के बीच जागरूकता लाने का प्रयास करें। उपमुखिया छत्तीस यादव के द्वारा हर वार्ड में किशोरी समूह और सामुदायिक बैठक करने का सुझाव दिया गया। बच्चो के समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनके निराकरण में समाज के सभी वर्ग के सहयोग के लिए उन्होंने सम्मानित सदस्यों को प्रोत्साहित किया। मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के आउट रिच वर्कर अमित झा एवं परामर्शी पिंकी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments