कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह
कटोरिया (बांका) उड़नदस्ता टीम द्वारा सोमवार को कटोरिया-देवघर रोड स्थित जमुआ मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व सअनि लालविहारी यादव कर रहे थे। इस दौरान टीम द्वारा दो पहिये एवं चार पहिये वाहनों को जांच के लिए रोका गया। टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों के कागजात, डिक्की, इन्सुरेंस, प्रदूषण, चालकों के लाइसेंस आदि की जांच की गई। जांच के क्रम में जिन वाहन चालकों को बिना गाड़ी के कागजात या दो पहिए वाहन चालकों को बिना हेलमेट व चार पहिए वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट के साथ गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। उनसे जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कुल 7 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर अरुण कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...