दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड बिस्कोमान में यूरिया के लिए किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बिस्कोमान से यूरिया खरीदना युद्ध जीतने से कम नहीं है सोमवार को बिस्कोमान में यूरिया लेने पहुंची महिला भीड़ के कारण गश खाकर गिर पड़ी अचेतावस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया सहदेवपुर गांव के अशोक मंडल की पत्नी सीमा देवी यूरिया लेने बिस्कोमान पहुंची जहां सीमा किसानों के लाइन में सबसे पीछे खड़ी हो गई करीब तीन बजे शाम तक महिला भूखे - प्यासे कतार में खड़ी रही जिस वजह से महिला का धैर्य जबाब देने लगा शाम के समय किसी तरह महिला ने एक बोरी यूरिया तो खरीद ली ,लेकिन खाद लेने के साथ ही महिला गष खाकर जमीन पर गिर पड़ी यह देख अफरा तफरी का माहौल बन गया वहीं ड्यूटि पर मौजूद प्रखंड समन्वयक राजेश रंजन ने महिला के चेहरे पर पानी का छींटा मारना शुरू कर दिया इसकी सूचना महिला के स्वजनों तक पहुंचाया महिला की हालत गंभीर देख किसी तरह अस्पताल भेजा यह स्थिति सहदेवपुर के महिला किसान के साथ नहीं , बल्कि कई् लोगों के साथ हुई पिछले तीन - चार दिनों से चल रही है प्रखंड समन्वयक ने बताया कि उपर से ही यूरिया का स्टाक कम है जिस वजह से किसानों को परेशानी हो रही है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...