ट्रेक्टर की बैटरी के साथ 25000 के सामानों की चोरी 

ट्रेक्टर की बैटरी के साथ 25000 के सामानों की चोरी 

 बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय में चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है। हाल के दिनों में वार्ड सात में अवकाश प्राप्त ए एन एम सिंधु झा के घर लाखो की चोरी हुई थी।वही एक बार फिर सोमवार की रात चांदन हाट पर रहने वाले सुनील राय के ट्रेक्टर की बैटरी चोरों ने खोल लिया। वह ट्रेक्टर उच्च विद्यालय मैदान पर हरिजन कालोनी के बगल में रोजाना की तरह खड़ा था। उसी जगह पक्की सड़क के किनारे संतोष वर्णवाल के गुमटी का ताला तोड़ कर 3500 नगद के अलावे कुल पच्चीस हजार का कॉस्मेटिक का सामान चोरी कर लिया। जबकि उसके कुछ ही दूरी पर  थाना है। जहां से पक्की सड़को पर रात भर गस्ती वाहन का आना जाना होता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया की आवेदन आने के बाद समुचित कार्यवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments