धौनी रेलवे स्टेशन से साढ़े 4 लीटर विदेशी शराब किया गया जब्त, तस्कर हुए फरार

धौनी रेलवे स्टेशन से साढ़े 4 लीटर विदेशी शराब किया गया जब्त, तस्कर हुए फरार

रजौन, बांका: एंटी लिकर रजौन प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, अवर निरीक्षक गणेश प्रसाद सिंह एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से गुप्त सूचना पर धौनी रेलवे स्टेशन के समीप से साढ़े 4 लीटर विदेशी शराब मंगलवार की देर शाम को जब्त की गई थी। मौके का फायदा उठाते हुए शराब तस्कर पकड़ से बाहर रहा। वहीं चकमहमूद गांव के सुशील तांती ने गांव स्थित गायत्री मंदिर परिसर के समीप से ट्रैक्टर चोरी से संबंधित मामला रजौन थाना में दर्ज कराई गई है। दर्ज मामले में सुशील तांती ने बताया है कि गांव के गायत्री मंदिर के पास ट्रैक्टर 29 जनवरी की रात्रि को वाहन चोर उड़ा ले भागे हैं। एक बालू चोरी के मामले में सिकानपुर गांव के निर्मल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गई है। एक अलग मामले में सड़क दुर्घटना के क्रम में 10 नवंबर 2021 को  चकजवाय गांव के प्रीतम कुमार (16 वर्ष) बुरी तरह से जख्मी हो गया था। जिसे रजौन सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया था। स्थिति काफी नाजुक रहने की स्थिति में भागलपुर मायागंज से भी रेफर पटना पीएमसीएच कर दिया गया था। जिसकी मौत इलाज के क्रम में 11 नवंबर 2021 को हो गई थी पटना से फर्द बयान आने के बाद रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने कैलाश पासवान के बयान पर मामला दर्ज कर ली है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments