बांका:फूड इंस्पेक्टर के चांदन प्रखंड मुख्यालय के बाजार पहुंचे ही सभी दुकान कर्फ्यू की तरह बंद हो गयी। हाट होने के बाबजुद पुरानी बाजार,बस स्टैंड सहित कस्तूरबा गली औऱ प्रखंड कार्यालय के अगल बगल की सभी प्रकार की दुकान बंद कर सभी दुकानदार गायब हो गए। शाम तक इंतजार के बाद भी लगभग दुकान बंद रही औऱ जानकारी के अभाव में जो दुकान खुली रह गयी।उसी दुकान में पदाधिकारी कुछ सामानों,खाद्य सामग्री,का नमूना लेकर सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर वापस चले गए।ज्ञात हो कि इस प्रखंड मुख्यालय के बाजार में अधिकतर दुकान बिना किसी अनुज्ञप्ति के जबकि कुछ दुकानों का लाइसेंस भी नवीकरण नही है।ऐसे में पदाधिकारियो का सामना करने से सभी को डर लगता है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...