बांका:जिला प्रशासन द्वारा किसी भी सार्वजनिक जगहों पर सरस्वती पूजा पर भले ही प्रतिबंध लगा दिया गया हो लेकिन सरस्वती पूजा का उत्साह कम नही हुआ है। वही मूर्तिकार जो काफी संख्या में मूर्ति बनाने का काम शुरू कर चुके थे। उन्हें प्रशासन के नये आदेश से थोड़ी निराशा जरूर हुई है। लेकिन वे अब मूर्ति को अंतिम रूप देने में दिन रात लग गये है। मूर्ति बनाने का यह काम बांका जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय के साथ इनारा वरण, वियाही मोड़,दर्दमारा औऱ कटोरिया बेलहर,अमरपुर रजौन के सभी जगह में भी मूर्ति बनाने का काम चल रहा है। वही पूजा करने वाले युवा वर्ग अपने अपने टोले के घरो में ही पूजा की तैयारी कर रहे है। जबकि बाजारों में सजावट औऱ फलों एंव पूजा सामग्री की दुकान भी सज चुकी है। वही थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक जगह पर पूजा से रोक लगाई गई है।इसलिए इस पर लोगो को भी ध्यान देना होगा। औऱ इसका पालन करना होगा।अन्यथा लाचार होकर कार्यवाई करनी होगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...