कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप सरस्वती पूजा संपन्न कराने के लिए रजौन एवं नवादा सहायक थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप सरस्वती पूजा संपन्न कराने के लिए रजौन एवं नवादा सहायक थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

रजौन, बांका: कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को रजौन एवं नवादा सहायक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई है। रजौन शांति समिति की बैठक में बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान एवं नवादा सहायक थाना के शांति समिति की बैठक में अवर निरीक्षक नीतीश कुमार के अलावे रजौन शांति समिति की बैठक संपन्न कराने के उपरांत सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने शिरकत करते हुए शांति समिति की बैठक में भाग लेने आए हुए पंचायत प्रतिनिधियों, डीजे संचालकों सहित प्रखंड वासियों से स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है कि कोरोना काल को देखते हुए किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक स्थानों, सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों आदि स्थानों पर सामूहिक सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित नहीं किए जाएंगे। बैठक में यह भी बता दिया गया है व्यक्तिगत या पर्सनल अपने घर-आंगन में पूजा करने की छूट दी गई है। वहीं पूजा एवं विसर्जन के क्रम में गाजा बाजा, डीजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। दोनों थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनों से स्पष्ट बता दिया गया है कि किसी को लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर सीधे प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। रजौन में 36 तथा नवादा सहायक थाना में 30 गांव में सरस्वती पूजा को लेकर चिन्हित किया गया है। रजौन सरस्वती पूजा समिति समिति की बैठक में महाशिवरात्रि पूजा को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में रजौन प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, महाशिवरात्रि पूजा समिति अध्यक्ष बासुकीनाथ सिंह, सचिव प्रदीप कुमार सिंह, विजय प्रसाद साह के अलावे सरपंच विष्णु देव हरिजन, नारायण मंडल, बबलू कुमार राव, जूली देवी, उपसरपंच फागों साह, रजौन मुखिया पति फुलेश्वर हरिजन, धनंजय सिंह, सदानंद सिंह सहित काफी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। इस प्रकार नवादा सहायक थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर एवं सीओ के अलावे चौकीदार दफादार संघ जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान, परमानंद सिंह,पूर्व मुखिया दयाशंकर सिंह, राजेश कुमार सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार सिंह,प्रवीण कुमार, पवन कुमार सहित नवादा थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments