शंभूगंज(बांका):मंगलवार को थाना परिसर में बीडीओ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन यादव के अलावे पंचायत के जनप्रतिनिधियों ,विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर विस्तार से चर्चा की गई संचालन करते हुए बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि सरस्वती पूजा शांति और आस्था का प्रतीक है इसे कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सदभावपूर्ण माहौल में मनाए प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन यादव ने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा समिति सदस्यों को अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है कहा कि किसी भी हाल में मेला नहीं लगेगा ,और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा यदि सरकार के गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले पूजा समिति सदस्यों पर कार्रवाई होगी उन्होंने समिति सदस्यों को निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन बगैर किसी जुलूस निकाले समय से करें बैठक में कुर्मा सरपंच तारकेश्वर प्रसाद सिंह,पंकज सिंह,विभूति सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे प्रखंड के बिरनौधा,मोहनपुर एवं खपड़ा बस्ती में सरस्वती पूजा का आयोजन व्यापक पैमाने पर होता है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...