शंभुगज के कसबा बाजार स्थित यूको बैंक शाखा में बदमाशों ने उत्पात मचाया बैंक कर्मियों मे दहशत का माहौल

शंभुगज के कसबा बाजार स्थित यूको बैंक शाखा में बदमाशों ने उत्पात मचाया बैंक कर्मियों मे दहशत का माहौल

 शंभूगंज (बांका): प्रखंड के कसबा बाजार स्थित यूको बैंक शाखा में बदमाशों का आतंक एक बार फिर से शुरू हो गया है  इससे बैंक कर्मियों से लेकर अन्य ग्राहकों में भी भय और दहशत का माहौल है मंगलवार की शाम हथियार से लैस अज्ञात छह-सात बदमाशों ने बैंक गेट के सामने जमकर उत्पात मचाया यह देख सभी बैंक कर्मी सहम गए ,और काम काज ठप कर शाखा के अंदर छिप गए  शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने घटना की सूचना थाना को दी  सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन यादव पुलिस बल के साथ जब तक बैंक पहुंचे , इस बीच सभी बदमाश फरार हो गया घटना से सहमे शाखा प्रबंधक राकेश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने इसकी शिकायत एसपी से करते हुए सुरक्षा देने की मांग की है इस घटना से बुधवार को बैंक कर्मियों ने काम-काज ठप कर दिया जिससे दिन भर बैंक में ताला लटका रहा  वहीं जरूरी काम से बैंक आनेवाले ग्राहकों को घंटो देर इंतजार करने के बाद बैरंग लौटना पड़ा शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि मंझगाय गांव का कुछ उपद्रवी तत्व बैंक से लोन दिलाने सहित अन्य काम के लिए दबाब बनाता है  जिस पर सख्ती बरतने पर इस घटना को अंजाम दिया  कहा कि इसकी जानकारी एलडीएम सहित मुख्य कार्यालय भागलपुर को दी गई है  प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन यादव ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है ऐसे तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तीन वर्ष पहले बैंक गेट के समीप एक युवक की हो चुकी है हत्या-करीब तीन वर्ष पहले शाखा के मुख्य द्वार पर एक युवक की हत्या हुई थी युवक मंझगाय का फुलचन यादव था फुलचन कसबा शाखा में रहकर लोगों को लोन दिलाने,लोन रिकवरी कराने सहित अन्य तरह से बिचौलिये का काम करता था इस क्रम में फूलचन का गांव के पंकज यादव सहित अन्य से विवाद हो गया था  एक दिन मौके का फायदा उठा फूलचन यादव का बैंक से निकलते ही मुख्य द्वार पर गोली मार कर हत्या कर दी थी  घटना के बाद कुछ दिनों तक बैंक में बिचौलियागिरी खत्म हो गया धीरे-धीरे फिर बिचौलियों का बैंक आना-जाना शुरू हो गया  बिचौलियों पर लगाम लगाने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया ।

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments