रजौन, बांका: सरकार एवं पंचायती राज विभाग के आदेश पर रजौन प्रखंड के 18 पंचायत अंतर्गत 256 वार्डों में नए सिरे से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव सहित अन्य सदस्यों की गठन के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आनंद भूषण ने 31 जनवरी से प्रारंभ करवा दिया गया है। मालूम हो वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति सचिव एवं सदस्यों का गठन पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में ग्राम सभा के बीच किए जाने का प्रावधान है। हो हंगामा मारपीट धांधली व्यापक पैमाने पर मनमानी आदि का शिकायत 31 जनवरी से ही मिलना प्रारंभ हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार एक फरवरी को खैरा पंचायत वार्ड नंबर 4 में ग्राम सभा के माध्यम से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव एवं अन्य सदस्यों का चुनाव कराने के लिए बीपीआरओ आनंद भूषण द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए नल जल योजना के तकनीकी कनीय अभियंता सुश्री प्रियंका रानी गई हुई थी। ग्राम सभा में करीब 500 ग्रामीण पहुंचे हुए थे। इसी बीच हो हंगामा मारपीट धांधली आदि को देखते हुए चुनाव कराने गई टीए जेई सुश्री प्रियंका रानी किसी तरह से उग्र भीड़ हो रहे हो हंगामा के बीच से निकलकर वापस आ गई। टीए जेई सुश्री प्रियंका रानी ने बताया काफी संख्या में भीड़ जुट गई थी। इतना हो हंगामा मारपीट में तब्दील हो गया वहां से बिना चुनाव कराए वापस आना विवशता हो गया। इस प्रकार की शिकायत प्रखंड क्षेत्र के कई अन्य पंचायतों में हो रहे गठन प्रक्रिया को लेकर अनियमितता, धांधली,हो हंगामा आदि की शिकायतें प्रखंड मुख्यालय से लेकर थाना तक पहुंचने लगी है। बताया जा रहा है कि पंचायत के वार्ड सदस्य अपने मनमानी तरीके से अपने तरह के लोगों को वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति सचिव एवं सदस्य बनाना चाह रहा है। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। पूर्ण पारदर्शिता के साथ वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन समिति सचिव एवं सदस्य पद का गठन के लिए डीएम सुहर्ष भगत एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन से मांग की गई है। बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन की प्रक्रिया रजौन प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश पर की जा रही है। रजौन प्रभारी बीपीआरओ बाराहाट इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न कराने को लेकर ड्यूटी पर तैनात रहने की वजह से परीक्षा से संबंधित सारा काम निष्पादन करने के उपरांत बताया है कि जहां जहां से शिकायत अनियमितता एवं धांधली की मिल रही वैसे स्थानों पर गठन प्रक्रिया को रद्द करते हुए आगे की अग्रतर कार्रवाई के लिए जिला को प्रेषित की जा रही है।
रिपोर्ट :केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...