16 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पौकरी का एक तस्कर गिरफ्तार

16 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पौकरी का एक तस्कर गिरफ्तार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद भी क्षेत्र में शराब और बालू तस्करी का खेल जारी है। इस क्रम में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया । जिसमें पौकरी के टूनटून कुमार सिंह को 16 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया। सभी शराब की बोतलें रायल स्टेज 375 एमएल की है। सबसे पहले ग्राहक बनकर पुलिस टुनटुन के घर पहुंची। जहां बातचीत के दौरान टुनटुन को अनहोनी की भनक लग गई , और भागने लगे। इस पर पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। घर की तलाशी लेने पर कार्टन में रखे सभी शराब को जब्त किया। चर्चा है कि टुनटुन पिछले कई वर्षों से इस धंधे में संलिप्त था।


Post a Comment

0 Comments