रजौन, बांका : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आगामी 20 मई दिन शनिवार को बिहार राज्य विद्यालय शिक्षक भर्ती नियमावली- 2023 के विरोध में प्रत्येक प्रमंडल स्तर पर धरना-प्रदर्शन किए जाने की खबर है। इसी कड़ी में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ रजौन प्रखंड इकाई द्वारा 20 मई दिन शनिवार को प्रमंडल कार्यालय के सामने आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता एवं रूपरेखा तय करने के लिए मंगलवार को इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षकता राकेश रंजन और संचालन संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह द्वारा किया गया तथा सभा की समाप्ति प्रखंड सचिव चंद्रशेखर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद हुआ। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के आह्वान पर बिहार शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में आगामी 20 मई दिन शनिवार को सभी प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन होना है, इसी कड़ी में भागलपुर प्रमंडल संघ भवन से विशाल रैली खलीफाबाग चौक, घंटाघर, कचहरी चौक होते हुए भागलपुर आयुक्त कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा। वहीं इस बैठक के दौरान मुख्यरूप से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के शिक्षक राकेश रंजन, प्रखंड उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, प्रखंड सचिव सह एलएमसीके उच्च विद्यालय खैरा के शिक्षक चंद्रशेखर कुमार, जिला प्रतिनिधि सह उच्च विद्यालय चंगेरी मिर्जापुर के शिक्षक अमरनाथ पासवान, राज्य पार्षद सह उच्च विद्यालय नवादा बाजार के शिक्षक दयाशंकर सिंह, राज्य पार्षद सह राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर, जिला पार्षद सह उच्च विद्यालय उपरामा के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार, जिला पार्षद सह उच्च विद्यालय खैरा के शिक्षक सुबोध कुमार, जिला पार्षद संदेश कुमार, वरीय शिक्षक उदय कुमार मंडल, राहुल देव मिश्र, गुंजलता कुमारी, चंचला रानी, अनामिका, सुनीता, पवन कुमार, विपिन प्रसाद चौधरी, मोहम्मद गुलाम सरवर सहित प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय के शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...