24 मई को तिलडीहा दुर्गामंदिर में होगा पाठाबलि

24 मई को तिलडीहा दुर्गामंदिर में होगा पाठाबलि

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के सिद्धपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर में 24 मई को पाठाबलि होगा। फिर अगले माह 12 जून को बलि कार्यक्रम होगा। इसकी जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों ने दी है। कार्यक्रम को लेकर तिलडीहा में प्रशासनिक हलचल बढ़ गई है। शनिवार को बीडीओ प्रभात रंजन , थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने मेढ़पति सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की।


Post a Comment

0 Comments